सिसोदिया ने बढ़ाई बच्चों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे दिल्ली के सरकारी व प्राइवेट स्कूल

By अभिनय आकाश | Jun 30, 2019

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहर गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

सिसोदिया ने लिखा कि दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही है। एक जुलाई को खुलने वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूल आठ जुलाई को खुलेंगे। 8वीं तक बच्चों के स्कूल ही 8 जुलाई से खुलेंगे, बाक़ी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे।दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है और बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक हालात गर्मी और उमस वाले होंगे, उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान