Atique-Ashraf की मौत के मास्टरमाइंड को ढूंढने में जुटी एसआईटी, अब ये है तैयारी

By रितिका कमठान | Apr 22, 2023

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और उमेश उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद एसआईटी की टीम जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार तीन आरोपी शूटर्स ने दोनों माफियाओं पर गोली से निशाना साधा था। हालांकि पुलिस दोनों की हत्याकांड में शूटर्स को गिरफ्तार तो कर चुकी है मगर अब तक इस साजिश का मुख्य साजिशकर्ता यानी मास्टरमाइंड सामने नहीं आया है। 

इस मामले में आरोपी अरुण, सनी और लवलेश को कस्टडी रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार तीनों से पता करने की कोशिश की जा रही है कि अतीक की हत्या की साजिश रचने और विदेशी पिस्टल किसने मुहैया कराई थी? कहा जा रहा है कि अगर इन तीनों ने टीम को सही जानकारी नहीं दी तो पुलिस की टीम इनका नार्को या पॉलीग्राफी टेस्ट कराने पर जोर दे सकती है। एसआईटी की टीम ने नार्को या पॉलीग्राफ कराने की तैयारी कर ली है। टीम की जांच भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। 

आरोपी शूटर्स के मिले फोन
हत्याकांड के तीनों शूटर्स ने अपना मोबाइल होटल में छोड़ा था, जिससे अतीक और अशरफ की लोकेशन इन्हें मिल रही थी। एसआईटी की टीम ने इस होटल की जांच की जहां उन्हें शूटर्स के दो फोन बरामद हुए है। ये फोन बिना सिम कार्ड के पुलिस को मिले ह। पुलिस को अतीक के बेटे असद के फोन से भी कई अहम जानकारियां मिल रही है, जिसके 13 अप्रैल को मुठभेड़ में मौत हुई थी।

गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या करने वाले छह शूटर्स सीसीटीवी फुटेज में दिख चुके है। पुलिस की जांच में इन शूटर्स, साजिशकर्ता और मददगारों का खुलासा हो चुका है। इस मामले में अब तक लगभग 12 से अधिक लोगों के नाम सामने आ चुके है, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में मौके पर समर्पण करने वाले तीन शूटरों के अलावा अब तक किसी भी साजिशकर्ता का नाम सामने नहीं आया, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। 

प्रमुख खबरें

Trump की टैरिफ धमकियों के बीच भारत को मिली BRICS की कमान! अमेरिका की उड़ी नींद

पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चल रहा बांग्लादेश, पड़ोसी देश की स्थिति पर बोले गिरिराज सिंह

वे जहर बेच रहे हैं... उत्तर प्रदेश में खांसी की दवा के मामले को लेकर सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

Delhi में Nitin Nabin से मिले चंद्रबाबू नायडू, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई