एसआईटी ने धर्मस्थल मामले की जांच तेज की, कई लोगों से पूछताछ हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित तीर्थ नगर ‘धर्मस्थल’ में हुई कई हत्याओं, बलात्कार और शवों को दफनाने के आरोपों की तफ्तीश कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी छानबीन तेज करते हुए कई लोगों से पूछताछ की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी प्रमुख प्रणब मोहंती मामले के कई पहलुओं की जांच कर रहे हैं और उन्होंने छानबीन का दायरा भी बढ़ा दिया है। मोहंती ने जांच की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बेलथंगडी स्थित एसआईटी कार्यालय का दौरा किया।

अधिकारियों के अनुसार, कार्यकर्ता गिरीश मत्तनावर भी पूछताछ के लिए एसआईटी कार्यालय में मौजूद रहे। वह शनिवार और उसके बाद के दिनों में भी एसआईटी के समक्ष पेश हो सकते हैं। गिरीश इस मामले में शिकायतकर्ता का समर्थन करने वाले एक समूह का हिस्सा बताए जाते हैं।

कार्यकर्ता पर धर्मस्थल मामले से संबंधित कथित भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का भी आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी ने केरल के कोझिकोड जिले के पोक्कुन्नू निवासी यूट्यूबर मुनाफ को भी नोटिस जारी कर मामले के संबंध में पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है।

मुनाफ धर्मस्थल में हुई हत्याओं, बलात्कारों और शवों के दफनाने से संबंधित सामग्री सोशल मीडिया मंचों पर सक्रिय रूप से पोस्ट करता रहा है। हालांकि, पुलिस ने पूछताछ की प्रकृति या उसके विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जांच दल अब तक कई व्यक्तियों से पूछताछ कर चुका है तथा आने वाले दिनों में और भी बयान दर्ज किए जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील