फडणवीस सरकार की जलयुक्त योजना में 'अनियमितताओं' की जांच करेगी SIT: अनिल देशमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र की सरकार ने जलयुक्त शिवार जल संरक्षण योजना में ‘‘अनियमितताओं’’ की जांच एसआईटी को सौंपने का निर्णय किया है क्योंकि कैग की रिपोर्ट में इसकी गुणवत्ता और नतीजों पर सवाल उठाए गए हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस नीत सरकार के समय शुरू की गई जलयुक्त शिवार योजना की राज्य सरकार द्वारा जांच कराने की घोषणा करने के एक दिन बाद उनका यह बयान आया है। 

इसे भी पढ़ें: पालघर के पूर्व एसपी को नासिक स्थित महाराष्ट्र पुलिस अकादमी का अधीक्षक नियुक्त किया गया 

देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘कैग की रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी द्वारा शुरू की गई जलयुक्त शिवार योजना की गुणवत्ता, खर्च और नतीजों पर कई सवाल उठाए गए हैं। इसलिए हमने इस योजना में अनियमितताओं की जांच एसआईटी को सौंपने का निर्णय किया है और फिर उसी मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

‘जलयुक्त शिवार अभियान’’ फडणवीस की महत्वाकांक्षी योजना थी, जिसे 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य महाराष्ट्र को 2019 तक सूखा मुक्त करना था। योजना में नहरों को गहरा और चौड़ा करना, नालों पर काम करना और खेतों में तालाब खोदना आदि शामिल था। फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में 2014 से 2019 तक शिवसेना भी शामिल थी, जिसके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 

इसे भी पढ़ें: संतरे से लदी विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गडकरी ने किया रवाना 

बहरहाल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने पिछले महीने राज्य विधानसभा को जो रिपोर्ट सौंपी, उसमें बताया गया कि योजना के तहत 9633.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन वहज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुई। कैग ने कहा था कि इससे भूजल स्तर बढ़ाने का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका और इसके कामकाज में पारदर्शिता की कमी थी।

प्रमुख खबरें

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया

CM Saini के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress, विधायक दल मीटिंग के बाद Hooda का ऐलान

Prabhasakshi NewsRoom: Dhaka की सड़कों पर लगे भारत विरोधी नारे, Sheikh Hasina के बेटे ने कहा- India के लिए वास्तविक खतरा है Yunus Govt