By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017
नयी दिल्ली। वामपंथी नेता सीताराम येचुरी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दी फिल्मों के हिट निर्माता निर्देशक मनमोहन देसाई की तरह हैं। माकपा के महासचिव ने एक समारोह में दावा किया कि मोदी जनता को हर दिन एक नया नारा देकर उनका उसी तरह से ध्यान हटाते हैं जैसे कि दिवंगत निर्देशक देसाई अपने दर्शकों को उनकी फिल्में देखने वक्त कुछ सोचने नहीं देते थे।
येचुरी ने कहा, ‘‘फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई ने कहा कि उनकी फिल्में सफल हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म देखते वक्त दर्शकों को सोचने नहीं दिया। इसी तरह से मोदी हर दिन नया नारा देकर लोगों को व्यस्त करके देश चला रहे हैं ताकि वे इस बारे में नहीं सोच पाएं कि उनके आस पास क्या हो रहा है।'