Sitare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया, जानें इसकी रिलीज़ डेट

By रेनू तिवारी | Jun 17, 2025

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को अपनी निर्धारित रिलीज़ से कुछ दिन पहले ही अप्रत्याशित बाधा का सामना करना पड़ रहा था। यह फिल्म, जो एक दृढ़ निश्चयी कोच द्वारा निर्देशित विशेष रूप से विकलांग बच्चों की उत्थान की कहानी को दर्शाती है, को अभी तक सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिली थी, क्योंकि सुझाए गए कट्स पर विवाद थे, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। लेकिन अब सारी चीजें ठीक हो गयी है।  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को आखिरकार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है, जिससे आमिर के प्रशंसकों में उत्साह दोगुना हो गया है।


रिलीज़ से पहले आमिर खान की इस फिल्म को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा था। CBFC ने फिल्म में दो बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसके बाद फिल्म की रिलीज़ को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। लेकिन आमिर खान और उनकी टीम ने अपना पक्ष मजबूती से रखा और साफ किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट और प्रेजेंटेशन पर काफी सोच-विचार के बाद काम किया गया है। आखिरकार बोर्ड ने बिना किसी कट के फिल्म को पास कर दिया।


2007 में रिलीज़ हुई आमिर खान की फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' ने शिक्षा प्रणाली और कमज़ोर बच्चों के माता-पिता की मानसिकता पर प्रभावशाली चर्चा की थी। उस फ़िल्म ने दुनिया भर में 98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और इसे 11 फ़िल्मफ़ेयर नामांकन और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।

इसे भी पढ़ें: Anurag Kashyap की अपराध शैली में वापसी, फिल्म ‘Nishaanchi’ 19 सितंबर को रिलीज होगी


अब लगभग 18 साल बाद आमिर उस फ़िल्म की तरह एक और भावनात्मक सफ़र लेकर आ रहे हैं। हालाँकि यह फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीधा सीक्वल नहीं है, लेकिन इसे इसके आध्यात्मिक सीक्वल के तौर पर देखा जा रहा है। यानी फ़िल्म की आत्मा और मूल भावना वही है, लेकिन कहानी बिल्कुल नई होगी। आमिर खान की यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। बिना किसी कट के पास हुई इस फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी सकारात्मक माहौल बन रहा है। उम्मीद है कि लाल सिंह चड्ढा की असफलता और करीब 3 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद आमिर एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब होंगे।

 

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति