Sitharaman का लगातार नौ बजट पेश करना गर्व की बात : PM Modi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करना भारत के संसदीय इतिहास में गौरव का विषय होगा। सीतारमण रविवार को संसद में 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

मोदी ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला जी लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश करने वाली हैं- ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। भारत के संसदीय इतिहास में इस क्षण को गौरव के साथ दर्ज किया जा रहा है।” पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया था, जबकि पी. चिदंबरम ने नौ बार बजट पेश किया, लेकिन वह लगातार नहीं कर सके।

प्रमुख खबरें

एक तरफ Alliance की पेशकश, दूसरी ओर DMK-BJP पर हमला, Thalapathy Vijay का क्या है Political Game?

फ्रांस ने निकाल फेंकी अमेरिकी कंपनी, अपनाया स्वदेशी

सरकारी और निजी बैंकों से 2.5 गुना हुई इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच: सिंधिया

Kashmir में Morcha Top पर फँस गये थे कई जवान, बर्फ को चीर कर ग्रामीणों ने बचाई जवानों की जान