Sitharaman ने अमेरिकी कारोबारी समुदाय से कहा भारतीय अर्थव्यवस्था आज पारदर्शी और ‘देखने योग्य’ है,

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2023

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी कारोबारी समुदाय से मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज पारदर्शी, खुली और ‘देखने योग्य’ है। ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ की एक बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि ये पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे डिजिटलीकरण सहित पथप्रदर्शक और भविष्य के सुधारों के परिणाम हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘Fox’ के वकीलों ने मानहानि मामले में मर्डोक की भूमिका का खुलासा किया

सीतारमण ने कहा, ‘‘डिजिटलीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब, भारतीय अर्थव्यवस्था छोटी नहीं है, यह पारदर्शी, खुली और ‘देखने योग्य’ है, अगर आप इस शब्द का इस्तेमाल करना चाहते हैं। बजट में हमने अगले 25 साल के लिए प्रस्ताव रखा कि भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का केंद्र बने।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!