Bareilly में गोकशी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2023

बरेली। बरेली जिले में पुलिस ने गोकशी के मामले में रविवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में 31 मार्च को हुई गोकशी की घटना को लेकर भोजीपुरा थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अग्रवाल ने बताया कि रविवार अपराह्न दानिश (25), गुड्डू (35), शाहिद (40), जहूर अहमद (42), नन्‍हे (34) और अनवार (52) को ग्राम पडरी हलवा मजरे की दनिया नदी के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से जानवर काटने के औजार बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें: Kozhikode में ट्रेन में आग की घटना के बाद पटरियों से तीन शव मिले

अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका मुखिया शाहिद है जो ठिरिया निजावत खां थाना कैंट, जिला बरेली का मूल निवासी है और भोजीपुरा थाना अंतर्गत धौरा टांडा कस्बा में छिपकर रह रहा था तथा अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। इन सभी के खिलाफ पहले से शस्त्र अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम, गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री