राजस्‍थान के पाली जिले में हुआ सड़क हादसा, छह श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2022

जयपुर/नयी दिल्ली। राजस्‍थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का तबादला किया

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार