By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016
काहिरा। मिस्र सेना के अभियान में छह आतंकवादी मारे गए। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो सैनिक भी मारे गए। यह अभियान पिछले सप्ताह 12 सैनिकों की जान लेने वाले इस्लामिक स्टेट के घातक हमले के बाद शुरू किया गया था।
सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में बताया कि थल सेना और वायु सेना ने मंगलवार को आतंकवादियों के सात ठिकानों पर हमला किया और अभियान के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो सैनिक भी मारे गये। इस कार्रवाई में आतंकवादियों के 16 ठिकाने, दो वाहन और दस मोटरसाइकिल भी नष्ट हो गईं।