झारखंड में कोरोना से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 220 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 872 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,906 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 38 और लोगों की मौत, 2,018 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में महामारी से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 99,906 हो गई है। राज्य में अब तक 93,368 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और वर्तमान में 5,666 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील