बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और छह लोगों की मौत, 3756 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2021

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1610 पहुंच गयी। वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,83,229 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका में दो, गया, मधुबनी, नालंदाएवं पटना में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 3756 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1382 प्रकाश में आए हैं। वहीं भागलपुर में 302, गया में 290, मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113,सिवान में 108, मुंगेर में 102, अरवल में 85, पूर्णिया में 79, सहरसा में 76, समस्तीपुर में 66, पूर्वी चंपारण में 52 मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी


पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,83,229 पहुंच गयी है जिनमें से 2,66,923 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 1053 मरीज भी शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 99,023 नमूनों की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,45,69,965 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 14695 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.24 है।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी