उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में घरेलू विवाद में छह लोगों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को घरेलू विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई घातक झड़प में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि पेशावर जिले के खट्टाको ब्रिज क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद में यह झड़प हुई और दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल बताई गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी