कौशल भारत के विज्ञापनों में अब होगा आम आदमी की सफलता पर जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2017

नयी दिल्ली। सरकार की प्रमुख योजना कौशल भारत अभियान के विज्ञापनों में अब बड़ी हस्तियों की जगह वास्तविक जीवन में सफलता की कहानी को उकेरा जाएगा। इसका मकसद इस योजना को अधिक से अधिक लोगों से जोड़ना है। कौशल भारत की विश्वसनीयता और बढ़ाने के इरादे से मीडिया अभियान की रणनीति में बदलाव किया गया है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर दिये विज्ञापनों में यह बदलाव दिखना शुरू हो गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, शबाना आजमी तथा गायक मोहित चौहान कोई शुल्क लिये बिना जनहित में कौशल भारत मिशन के लिये सद्भभावना राजदूत बनने को राजी हो गये थे।

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कौशल भारत कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिये अब आम आदमी की सफलता की कहानी पर जोर दिया जा रहा है।