एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2025

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि वह 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालेगा। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने एक सप्ताह के ‘धरने’ के लिए चंडीगढ़ जाने की एसकेएम समर्थकों की कोशिश को विफल कर दिया था।

इस संबंध में निर्णय चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें दर्शन पाल, जंगवीर सिंह चौहान और बिंदर सिंह गोलेवाला सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई नेता मौजूद थे।

बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान 26 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मैदान में एकत्र होंगे और वहां से पंजाब विधानसभा की ओर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार 26 मार्च को विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक बुलाया गया है।

प्रमुख खबरें

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण

Sydneys Bondi Beach Shooting | सिडनी के बोंडी बीच पर मनाया गया खूनी हनुक्का! दो बंदूकधारियों ने ली 16 लोगों की जानें, आतंकी हमला घोषित

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत