एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2025

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि वह 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालेगा। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने एक सप्ताह के ‘धरने’ के लिए चंडीगढ़ जाने की एसकेएम समर्थकों की कोशिश को विफल कर दिया था।

इस संबंध में निर्णय चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें दर्शन पाल, जंगवीर सिंह चौहान और बिंदर सिंह गोलेवाला सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई नेता मौजूद थे।

बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान 26 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मैदान में एकत्र होंगे और वहां से पंजाब विधानसभा की ओर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार 26 मार्च को विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक बुलाया गया है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं