स्कोडा ने नई आक्टेविया उतारी, शुरूआती कीमत 15.49 लाख रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

चेक कार कंपनी आक्टेविया ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान आक्टेविया का पूर्ण नया संस्करण उतारा है। देशभर के शोरूमों में इस मॉडल की शुरूआती कीमत 15.49 लाख रुपये होगी। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगा। पेट्रोल संस्करण दो इंजन विकल्पों 1.4 लीटर और 1.8 लीटर में उपलब्ध है। इसकी कीमत 15.49 से 20.89 लाख रुपये के बीच होगी।

आक्टेविया डीजल दो लीटर इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी और चार संस्करणों में इसकी कीमत 16.9 लाख से 22.89 लाख रुपये है। स्कोडा आटो इंडिया के निदेशक बिक्री सेवा एवं विपणन आशुतोष दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आक्टेविया स्कोडा ब्रांड का दिल है। वैश्विक स्तर पर हमने इसकी 60 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। कंपनी 2001 में इस माडल के साथ भारतीय बाजार में उतरी थी। तब से वह इसकी 90,000 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।’’

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा