फिसलन वाली पिच और धीमी आउटफील्ड हमारे खिलाफ गए: आमरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2018

जयपुर। दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि बारिश के कारण पिच में फिसलन और आउटफील्ड धीमी होने से टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के वर्षा प्रभावित मैच में छह ओवर में 71 रन के संशोधित लेकिन कठिन लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 17–5 ओवर में 153 रन बनाए। यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में वह और बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे जब बारिश के कारण पारी 17–5 ओवर में ही रोक दी गयी। बार-बार हो रही बारिश के चलते डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत दिल्ली के लिए छह ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य तय किया गया।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आमरे ने कहा, ‘‘विकेट फिसलन वाला था और बल्लेबाज उसपर टिक नहीं पाए। विकेट कवर से ढके होने के कारण उसमें नमी घुस गयी जिससे विकेट का मिजाज बदल गया और आउटफील्ड भी धीमी हो गयी। इससे चौके लगना मुश्किल हो रहा था।’’ उन्होंने कहा कि टीम ने छोटे लक्ष्य की उम्मीद की थी लेकिन कुल मिलाकर वह टीम के प्रयास से खुश हैं। सहायक कोच ने कहा, ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल थी।’’

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप