Germany में मंदी से भारत के कुछ क्षेत्रों का निर्यात हो सकता है प्रभावित: सीआईआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2023

नयी दिल्ली। जर्मनी में आर्थिक मंदी से भारत का रसायन, मशीनरी, परिधान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों का यूरोपीय संघ (ईयू) को निर्यात प्रभावित हो सकता है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की निर्यात-आयात (एग्जिम) पर समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि जर्मनी में आर्थिक मंदी का भारतीय निर्यात पर असर जानना अभी जल्दबाजी होगी। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश जर्मनी मंदी का सामना कर रहा है। इसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2022 की चौथी तिमाही में 0.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2023 की पहली तिमाही में 0.3 प्रतिशत और गिर गया।

इसे भी पढ़ें: Maruti को पहली तिमाही में उत्पादन नुकसान का अनुमान, जुलाई से स्थिति सुधरने की उम्मीद

बुधिया ने पीटीआई-से कहा, “वर्ष 2022 में भारत के कुल निर्यात में जर्मनी का हिस्सा 4.4 प्रतिशत जर्मनी था। भारत ने मुख्य रूप से जैविक रसायनों, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फुटवियर, लौह-इस्पात के साथ-साथ चमड़े की वस्तुओं का निर्यात किया था।” उन्होंने कहा, “हालांकि जर्मनी में मंदी के भारत पर प्रभाव का अभी आकलन करना जल्दबाजी होगा, लेकिन उपरोक्त क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होंगे।’’ उन्होंने कहा कि पूरा ईयू बढ़ती ऊर्जा कीमतों का सामना कर रहा है, जिससे लगातार दो तिमाहियों से जर्मनी में मंदी बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

Delhi के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में नकाबपोश लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला किया

Epstein से जुड़े दस्तावेजों संबंधी US Department of Justice मंत्रालय की वेबसाइट से कम से कम 16 फाइल गायब

Jammu में स्कूल बस पलटी, 35 से अधिक छात्र घायल

Ballia में हत्या मामले में शामिल चार आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार