By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2025
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हाल ही में हुई एक रोडवेज कर्मी के बेटे की हत्या के मामले में शामिल चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात करीब पौने तीन बजे उभांव थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर उभांव पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के चैनपुर के पास पहुंची और देखा कि वहां चार पहियों वाले दो वाहन और एक मोटरसाइकिल खड़ी है।
शुक्ला ने कहा कि इस दौरान एक अपराधी ने शोर मचाया कि पुलिस आ गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर गोलियां चला दीं।
शुक्ला ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि चारों के पैरों में गोली लगी है। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद चारों को गिरफ्तार करके अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान नीतीश यादव, आशीष यादव, दिलीप यादव और राहुल वर्मा के रूप में हुई है।
शुक्ला ने बताया कि मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का आनन्द कुमार वर्मा फरार हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे गत 13 दिसंबर को उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे में रोडवेज कर्मी के बेटे आयुष यादव (25) की गोली मारकर हत्या की घटना में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्ला ने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी राबिन सिंह ने शनिवार को मऊ शहर कोतवाली में किया आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार कुल लोगों की संख्या 12 हो गई है।