चिकन के शौकीन हो जाएं होशियार! केएफसी के खाने में मिली ग्राहक को चौंकाने वाली चीज

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 24, 2021

आप में से कई लोग चिकन के बहुत शौकीन होंगे। नॉन वेजिटेरियन फूड लवर्स को चिकन बहुत पसंद होता है। एक फूड कंपनी है जिसका नाम है केएफसी। यह कई तरह के डिशेज बेचती है, हमने और आपने खाने में मिलावट की खबरें और बातें खूब सुनी है। हम में से कई लोगों ने नॉनवेज खाया होगा, लेकिन कभी आपने ऐसा देखा सुना की एक डिब्बे में चिकन का पूरा सिर क्रिस्पी डीप फ्राइड मिला। आप भी सुनकर हैरान रह गए होंगे की एक बने हुए चिकन में ऐसा कैसे मुमकिन है। हम आपको आज ऐसी ही एक खबर देने जा रहे हैं, जहां एक महिला ने केएफसी से चिकन ऑर्डर किया और उसमें उसने जो देखा उससे बस दंग रह गई।


 महिला ने केएफसी से चिकन ऑर्डर किया था, पर महिला को उस वक्त हैरानी हुई जब उसने केएफसी हॉट विंग्स के बॉक्स में चिकन का पूरा सिर पाया, मील की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है जिसमें चिकन का पूरा सिर, और चोंच दिखाई दे रहा है। केएफसी हॉट विंग्स के डिब्बे में महिला को चिकन का पूरा सिर बैटर के साथ क्रिस्पी फ्राइड मिला। फोटो में देखा जा सकता है बेहद अजीबो गरीब दिखाई दे रहा था। केएफसी के इस हॉट विंग्स को  जिस महिला कस्टमर ने आर्डर किया था उसका नाम गैब्रियल है। और यह आर्डर साउथेस्ट लंदन के एक शहर से आर्डर किया गया था।


 महिला ने केएफसी मील की यह चौंकाने वाली तस्वीर  इंस्टाग्राम पर एक नोट के साथ शेयर की है। इस नोट में लिखा है कि, मैंने अपने हॉट विंग्स  मील के ऑर्डर में फ्राइड चिकन हेड पाया। जिसकी वजह से मैं पूरे मील का मजा नहीं उठा पाई। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केएफसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएफसी ने ट्विटर पर कहा कि इस घटना ने चकित कर दिया है और कस्टमर द्वारा दिए गए रिव्यू को मोस्ट जेनरस 2 स्टार रिव्यू बताया। केएफसी ने आगे कहा कि, वह इस मामले की जांच कर रहा है, केएफसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, हम वास्तव में इस तस्वीर से हैरान है। हमें जब से घटना की जानकारी मिली है तो हम गैब्रियल के संपर्क में हैं। हम देख रहे हैं कि आखिर यह हुआ कैसे?

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America