स्माइल मैन सर्वेश अस्थाना ने काव्य पाठ के जरिये भाषा के इस महान दिवस पर कार्यक्रम को किया सुशोभित

By अभिनय आकाश | Sep 14, 2021

14 सितबंर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और हिंदी दिवस के अवसर पर प्रभासाक्षी.कॉम की तरफ से वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान जनों ने हिंदी भाषा को लेकर अपने-अपने वकतव्य दिए। इसी क्रम में संपादक नीरज कुमार दुबे के द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद हास्य कवि स्माइल मैन सर्वेश अस्थाना ने अपने काव्य पाठ से भाषा के इस महान दिवस पर इस कार्यक्रम को सुशोभित किया। 

इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी के कार्यक्रम में बोलीं इंदिरा दांगी, विश्व की सबसे प्राचीन भाषा की संवाहिका हिंदी है

हास्य कवि सर्वेश ने काव्य पाठ के जरिये अपनी प्रस्तुती दी। उन्होंने जब 'विभाग ने पुल पर इल्जाम लगाया कि सारा सीमेंट और लोहा इसी पुल ने खाया है, पुल बहुत गिड़गिड़ाया कि उसके हिस्से में तो बहुत कम ही आया, पुल अपने ऊपर लगाया ये इल्जाम सहन कर गया', और 'सवेरे ही नदी में कूदकर मर गया।' 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis