स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से World Cup में खेलने को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2019

ब्रिसबेन। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बीमारी से जूझने के बावजूद गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इस हफ्ते पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं। केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में विश्व कप पूर्व तैयारी शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम में स्वागत किया गया था।

स्मिथ और वार्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग से लौटने के बाद से वायरस से पीड़ित हैं लेकिन रविवार को नेट सत्र में हिस्सा लिया। टीम को सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलने हैं।ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। मैक्सवेल ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे ऐसा लगता है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, उम्मीद करते हैं कि वे फिट हो जाएंगे और खेलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: युवराज का मानना है कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ठोस वापसी की। वार्नर बेहतरीन फार्म में हैं और 12 पारियों में 692 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोच जस्टिन लैंगर ने भी शुक्रवार को जोर देते हुए कहा था कि इस जोड़ी और बाकी टीम के बीच कोई तनाव नहीं है।

प्रमुख खबरें

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर