By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017
मुंबई। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ छींटाकशी करने या नहीं करने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। स्मिथ ने पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला से पहले मुंबई पहुंचने पर अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वह खेलना चाहता है। यदि वे छींटाकशी करना चाहते हैं और इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं मना नहीं करूंगा।’’
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैदानी छींटाकशी के कई किस्से क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हैं। इनमें मंकीगेट प्रकरण शामिल है जो हरभजन सिंह और आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स से जुड़ा था।