स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, WBBL में शतकीय पारी खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनींं

By अनुराग गुप्ता | Nov 18, 2021

मैकॉय। भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार को इतिहास रच दिया। महिला बिश बैश लीग (WBBL) में मंधाना शतकीय पारी खेलने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में मंधाना ने 64 गेंद में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। इसके बावजूद सिडनी थंडर्स को हार का सामना करना पड़ा और उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना महज सपना ही रह गया।

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली को ICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट कमेटी के बने अध्यक्ष, कुंबले का स्थान लेंगे


मंधाना ने की गार्डनर के स्कोर की बराबरी

आपको बता दें कि मंधाना ने शतकीय पारी खेल WBBL इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एशले गार्डनर के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बराबरी की कर ली है। हालांकि उनकी शतकीय पारी सिडनी थंडर्स के काम नहीं आ सकी और मेलबर्न रेनेगेड्स ने 4 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 55 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने सैमी-जो जॉनसन का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। हरमनप्रीत कौर ने 4 ओवर में 27 देकर 1 विकेट चटकाया।

प्रमुख खबरें

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग