सौरव गांगुली को ICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट कमेटी के बने अध्यक्ष, कुंबले का स्थान लेंगे

Sourav Ganguly
अंकित सिंह । Nov 17 2021 2:33PM

सौरव गांगुली अपने साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले की जगह लेंगे। अनिल कुंबले इस पद पर 9 साल तक बने रहे। अनिल कुबंले तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समयसीमा तक जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हट गये।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के चेयरमैन के तौर पर सौरव गांगुली की नियुक्ति हुई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले की जगह लेंगे। अनिल कुंबले इस पद पर 9 साल तक बने रहे। अनिल कुबंले तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समयसीमा तक जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हट गये। 

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की विरासत संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण, छोड़ी SRH के मेंटर की भूमिका, NCA के अगले प्रमुख होंगे

कुंबले के 9 साल पूरे होने पर गांगुली को इस क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। गांगुली इस समिति में पहले पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल थे। लेकिन अब उन्हें प्रमोट कर दिया गया है। आपको बता दें कि क्रिकेट की यह समिति खेल के परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करती है। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुझे आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: द्रविड़ के बेटे ने गांगुली से की थी पिता की शिकायत! फिर मिस्टर वॉल को दादा ने सौंप दी हेड कोच की जिम्मेदारी

ग्रेग बार्कले ने यह भी कहा कि मैं अनिल का भी पिछले नौ वर्षों में उनकी नेतृत्व करने की शानदार काबिलियत के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा जिसमें डीआरएस का नियमित और निरंतर इस्तेमाल करके और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिये मजबूत प्रक्रिया अपनाकर अंतराष्ट्रीय मैच में सुधार करना शामिल है। आपकों बता दें कि गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 7212 रन बनाए हैं। उन्होंने 311 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें 11363 रन बनाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़