हरमनप्रीत अब भी चोटिल, T20 में मंधाना करेगी भारत की अगुवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

मुंबई। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के टखने की चोट के कारण बाहर होने के कारण सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। बीसीसीआई के बयान के अनुसार हरमनप्रीत अभी टखने की चोट से नहीं उबर पायी है। वह चोटिल होने के कारण तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पायी थी। अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मंधाना अभी वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर है।

इसे भी पढ़ें: टखने की चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुईं हरमनप्रीत कौर

मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है। आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बायें हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं। टी20 श्रृंखला का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच गुवाहाटी में होंगे। भारतीय महिला टी20 टीम इस प्रकार है : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल ज़ांज़ाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल।

प्रमुख खबरें

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी