बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 39 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 6810 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में मंगलवार तक वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6810 हो गये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान कटिहार जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 39 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडि़या एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में मंगलवार को इस रोग से संक्रमण के मामले बढकर 6810 हो गये। 

 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का सेमीफाइल है विधान परिषद चुनाव, एनडीए और महागठबंधन की असली परीक्षा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 6810 मामलों में से पटना एवं भागलपुर के 336—336, बेगूसराय के 322, मधुबनी के 317, खगडिया के 296, रोहतास के 285, मुंगेर के 278, सिवान के 268, पूर्णिया के 245, कटिहार के 232, जहानाबाद के 193, नवादा के 189, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के 182—182, बांका के 176, समस्तीपुर के 174, गोपालगंज के 173, दरभंगा के 168, सारण के 163, पूर्वी चंपारण के 159, बक्सर के 158, नालंदा के 154, भोजपुर के 150, मधेपुरा एवं गया के 145—145, कैमूर के 140, औरंगाबाद के 138, किशनगंज के 129, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 124, सीतामढी के 120, वैशाली एवं सहरसा के 117—117, अररिया के 92, अरवल के 80, लखीसराय के 73, शिवहर के 71 तथा जमुुई जिले के 55 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 1,30,783 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 4571 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah