बिहार में कोरोना से अब तक 97 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 12140 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गयी वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढकर 12,140 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दो-दो, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 97 लोगों की मौत हुयी है उनमें 12 मरीज पटना के थे। इसके अलावा दरभंगा में सात, समस्तीपुर में छह, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, सीतामढी एवं वैशाली में तीन-तीन मरीजों की मौत हुयी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 280 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढकर 12,140 हो गये। बिहार के पटना जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1058 मामले सामने आए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: श्रावण में पहली बार बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ का भक्तों ने ऑनलाइन किया दर्शन


भागलपुर में 616, बेगूसराय में 528, मधुबनी में 511, मुजफ्फरपुर में 496, सिवान में 490, मुंगेर में 419, नालंदा में 384, दरभंगा में 383, समस्तीपुर एवं रोहतास में 377—377, कटिहार में 365, नवादा में 364 मामले सामने आए हैं। शेष मामले खगडिया, पूर्णिया, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, सुपौल सहित अन्य जिलों से आए हैं। बिहार में अब तक 2,64,109 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 9014 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

बॉर्डर 2 का घर कब आओगे टीज़र जारी: सोनू निगम की आवाज़ ने जगाई पुरानी यादें, 2 जनवरी को पूरा गाना होगा रिलीज़

किचन की ये 2 चीजें बदल देंगी आपके पैरों का हाल: घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पाएं बेमिसाल खूबसूरत पैर

Rahul gandhi के अपने ने खोली INDI की पोल! पूनावाला बोले- कोई गठबंधन नहीं, यह तो तीन तलाक की ओर

60 के हुए Salman Khan, पनवेल फार्महाउस के इर्द-गिर्द साइकिल चलाते दिखे भाईजान, फैंस में उत्साह