अयोध्या की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, पंखे से लटका मिला शव

By सत्य प्रकाश | Mar 06, 2022

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात सिपाही का पंखे से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा के आला अधिकारी व फॉरेंसिक टीम के द्वारा इस पूरी घटना की जांच कर रही है। दरसल यह अयोध्या कोतवाली के सप्तसागर कालोनी में 26 दिसम्बर से रह रहे 24 वर्षीय मृतक गगन राठी किराए के मकान में रहता था। जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है उसकी पोस्टिंग फर्रुखाबाद में थी। और कुछ महीनों से राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र रामकोट बैरियर पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। 


अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में तैनात सिपाही अयोध्या ड्यूटी के लिए अटैच किया गया था आज मकान मालिक के द्वारा दरवाजा ना खोले जाने की सूचना मिली थी इसके बाद मौके पर पहुंचकर खिड़की से देखा गया तो अंदर पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर सभी पहुंचे फिर दरवाजे को खोला क्या मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जांच की जा रही है तो ही बताया कि परिजनों को सूचना दे दिया गया है साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


अयोध्या के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात सिपाही के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में अभी कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ नशे की हालत में लड़ाई होने की जानकारी पुलिस को दी गई है। तो वही मकान मालिक ने यह भी जानकारी दिया है कि इस पूरे मामले में एक सुसाइड नोट पुलिस अधिकारियों को बरामद हुआ है। जिसमें किसी लड़की से जुड़े होने का मामला सामने आ रहा है। 

प्रमुख खबरें

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है

गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म