हमला होने का दावा करने वाले सैनिक को झूठे बयान के मामले में हिरासत में लिया गया: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2023

कोल्लम (केरल)। कोल्लम में सोमवार को अपने घर पर छह लोगों के हमला करने और पीठ पर पीएफआई लिखे जाने का दावा करने वाले सैनिक को कथित तौर पर गलत बयान देने के लिए मंगलवार को उसके एक दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और सैनिक शाइन कुमार और उसके दोस्त के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: फ़रीदाबाद में 16 साल के दो लड़कों के शव पेड़ से लटके हुए मिले, पुलिस ने शुरू की जांच

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके बयानों का सत्यापन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि सैनिक के दोस्त ने दावा किया है कि कुमार मशहूर होना चाहता था और इसलिए इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। अधिकारी ने यह भी कहा कि जवान झूठा बयान देने के लिए अनेक कारण गिना रहा है और उनकी पड़ताल करनी होगी। पुलिस को घटना में कथित रूप से इस्तेमाल हरा रंग, ब्रश और टेप सैनिक के दोस्त के घर से मिल गया है। दोस्त के मुताबिक कुमार ने उससे अपनी पीठ पर ‘पीएफआई’ लिखने और उसकी पिटाई करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: ससुराल की चिक-चिक से परेशान शख्स ने पत्नी की मां और भाई की कर दी हत्या, घर में आग लगाने के बाद खुद को भी लगा ली आग

भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में पदस्थ जवान ने दावा किया था कि जब वह बाइक से अपने घर पहुंचा तो उसने घर के पास कुछ लोगों को खड़े देखा। उसने दावा किया था कि जब उसने उन लोगों से वहां खड़े होने का कारण पूछा तो वे उसे किसी बहाने से पास में रबर के एक बाग में ले गये। सैनिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वहां पहुंचने पर किसी ने पीछे से उसे मारा और उसके हाथ बांधकर पिटाई की गयी। जवान के मुताबिक हमलावरों ने उसकी पीठ पर हरे रंग से ‘पीएफआई’ लिख दिया।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव