Congress के कुछ नेताओं ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत टालने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2023

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत नवंबर तक टालने का आग्रह किया है, ताकि तब तक उसकी स्थिति मजबूत हो जाए।

सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह बात खासतौर से उन राज्यों के कुछ नेताओं ने कही है, जहां कांग्रेस का सीधे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मुकाबला है। साथ ही, यह अपील ऐसे वक्त में की गयी है, जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विपक्षी गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस को भी मजबूत करने पर जोर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि कई नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान कांग्रेस संगठन तथा विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने की अपील का समर्थन किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी जैसी विचारधारा वाले दलों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने यहां दो दिवसीय बैठक के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया, जबकि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा विपक्षी गठबंधन दोनों को मजबूत किया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि कई नेताओं ने कहा कि यह कांग्रेस की स्थिति की कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, अल्का लांबा और प्रताप सिंह बाजवा समेत दिल्ली और पंजाब के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन का विरोध किया।

सूत्रों ने बताया कि माकन ने नेतृत्व से कहा कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस को सीट बंटवारे की बातचीत में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और इन पांच राज्यों के नतीजे आने तक इंतजार करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश