टैक्स छूट के लिए निवेश के कुछ बेहतरीन विकल्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं।

प्रश्न-1. जीएसटी के बारे में कहा जा रहा है कि यह जून से लागू होगा। मेरा प्रश्न यह है कि क्या इसके आधार पर टैक्स की गणना भी उसी दिन से होगी या टैक्स की गणना वित्तीय वर्ष (01 अप्रैल 2017) के आरम्भ से होगी?

 

उत्तर- जीएसटी जुलाई 1, 2017 से लागू होगा और इसके आधार पर टैक्स की गणना उसी दिन से होगी क्योंकि यह अप्रत्यक्ष कर (इनडायरेक्ट टैक्स) है।

 

प्रश्न-2. उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में यदि व्यापार के मकसद से नकदी लेकर जानी है तो कौन-से दस्तावेज साथ रखने होंगे?

 

उत्तर- आदर्श चुनाव आचार संहिता की दशा में आपको व्यापार के मकसद से नकदी ले जानी है तो आप अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट की कापी साथ में रख सकते हैं जिससे कि आपके पास जो नकदी है उसका स्रोत पता चल सके।

 

प्रश्न-3. एटीएम से नकदी निकासी की सीमा तो बढ़ाकर दस हजार रुपए कर दी गयी है लेकिन एटीएम अभी भी खाली पड़े हैं। बैंक वाले इस संबंध में शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दे रहे। क्या सरकार में ऐसा कोई तंत्र है जहां इस बारे में शिकायत की जा सके?

 

उत्तर- खाली पड़े एटीएम के बारे में आप आरबीआई से शिकायत कर सकते हैं।

 

प्रश्न-4. क्या सरकार ने सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है? स्कूल वाले दबाव डाल रहे हैं कि बच्चों का आधार कार्ड जल्द से जल्द बनवाया जाए। बच्चे के संदर्भ में इसकी क्या उपयोगिता है?

 

उत्तर- आप एक साल से ऊपर की आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। स्कूल में दाखिले के अलावा संभवतः भविष्य में सरकार द्वारा दिये जाने वाले बेनीफिट आप सीधे प्राप्त कर सकते हैं।


प्रश्न-5 सरकार ने पैन कार्ड में सुरक्षा फीचर बढ़ाते हुए इसे नये रूप में जारी किया है। क्या यह नये आवेदकों के लिए हैं या फिर पुराने कार्ड धारक भी अपना नया कार्ड बनवा सकते हैं। यदि हां तो इसके लिए क्या करना होगा?

 

उत्तर- पुराने पैन कार्ड धारक भी सरकार द्वारा जारी किया हुआ नये सुरक्षा फीचर वाला पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप को नया आवेदन जरूरी दस्तावेजों के साथ करना होगा।

 

प्रश्न-6. मैं नयी कार लेने की योजना बना रहा हूं इसलिए जानना चाहता हूं क्या आने वाले बजट में कारें सस्ती होने के आसार हैं?

 

उत्तर- आने वाले बजट में कारें सस्ती होंगी यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हालांकि आप उम्मीद कर सकते हैं।

 

प्रश्न-7. क्या सरकार नकदी रखने को हतोत्साहित करने के लिए एटीएम से निकासी करने पर शुल्क लगाने जा रही है?

 

उत्तर- नकदी रखने को हतोत्साहित करने के लिए सरकार एटीएम से निकासी पर शुल्क लगायेगी या नहीं इसका कोई अनुमान नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि यह शुल्क कम से कम होगा।

 

प्रश्न-8. मैं एक छात्र हूं और जानना चाहता हूं कि टैक्स ऑडिट की प्रक्रिया में क्या होता है?

 

उत्तर- यदि व्यापार का टर्नओवर रुपये एक करोड़ से अधिक या व्यवसाय का टर्नओवर रुपए पचास लाख से अधिक हो तो टैक्स ऑडिट अनिवार्य होती है। इसकी रिपोर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट तैयार करते हैं एवं प्रमाणित करते हैं। इसे आपको आपके आइटीआर के साथ प्रस्तुत करना होता है।

 

प्रश्न-9. मेरी एक बीमा पॉलिसी लैप्स हो गयी थी जिसे मैंने सारा भुगतान करके फिर से चालू करवा लिया है। चूंकि उस पॉलिसी पर दिये गये प्रीमियम पर मैं पिछले वित्तीय वर्ष में टैक्स छूट नहीं ले सका था तो क्या मैं इस वित्तीय वर्ष में छूट प्राप्त कर सकता हूँ?

 

उत्तर- लैप्स पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए इस वर्ष दिये गये प्रीमियम के भुगतान की इस वित्तीय वर्ष में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न-10. टैक्स छूट के लिहाज से बचत का मेरा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। अब क्योंकि समय भी कम बचा है इसलिए मुझे कहां निवेश करना चाहिए?

 

उत्तर- टैक्स छूट के लिहाज से आप निम्न में निवेश कर सकते हैं।

1. एलआईसी

2. ईएलएसएस (Equity Linked Savings Scheme)

3. एनपीएस (National Pension Fund)

4. एनएससी

5. मेडिक्लेम पालिसी, इत्यादि।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA