विधानसभा चुनाव : आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे, मुनुगोड़े से राजगोपाल रेड्डी होंगे भाजपा उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया। वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने क्रमश: के राजगोपाल रेड्डी और अमन गिरि को मैदान में उतारने की घोषणा की। कुलदीप बिश्नोई और के राजगोपाल रेड्डी पहले क्रमश: आदमपुर और मुनुगोड़े से कांग्रेस विधायक थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के लिए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। आदमपुर को बिश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: घर में रखेंगे यह मूर्तिंयां, तो जीवन में आएगी सिर्फ खुशियां ही खुशियां

पिछले पांच दशकों से इस विधानसभा सीट पर बिश्नोई परिवार का कब्जा है। बेटे भव्य की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया, “आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार जताता हूं।”

इसे भी पढ़ें: बिहार में खत्म हुआ आदमखोर बाघ का आतंक, वन विभाग की टीम ने उतारा मौत के घाट

बृहस्पतिवार को कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके बेटे भव्य वहां से उपचुनाव लड़ें और उन्होंने पार्टी आलाकमान को लोगों की इच्छा से अवगत करा दिया है। भव्य बिश्नोई ने 2019 में हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं नसीब हो सकी थी। अगस्त 2022 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, अमन गिरि गोला गोकर्णनाथ से भाजपा के विधायक रह चुके अरविंद गिरि के बेटे हैं। अरविंद गिरि का पिछले महीने निधन हो गया था, जिसके चलते गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज