सोना कॉमस्टार ने अमेरिकी कंपनी सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2022

नयी दिल्ली। वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटर विकसित करने के लिए अमेरिका के स्टार्टअप सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटरों का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। उसने कहा कि इस साझेदारी के तहत सोना कॉमस्टार, सी-मोटिव के नए वित्तपोषण दौर में भी शामिल होगी।

इसे भी पढ़ें: अडाणी पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में उछलकर 4,645 करोड़ रुपये पर पहुंचा

सोना कॉमस्टार समूह में मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) किरण एम देशमुख ने कहा कि सी-मोटिव एक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जो मोटर बनाने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक बल का उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटरों की तुलना में तकनीकी रूप से बेहतर और व्यावसायिक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों के विकास के साथ तेजी से बढ़ते ई-मोबिलिटी बाजार में यह एक बड़ा अवसर होगा।

प्रमुख खबरें

HDFC Bank, Infosys में लिवाली से सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 अंक के पार

Gyan Ganga: पाठशाला में परीक्षा लेने का मूलभूत अधिकार केवल गुरुजनों को ही होता है

महिंद्रा XUV 3XO को 60 मिनट के भीतर मिलीं 50,000 से अधिक बुकिंग, डिलीवरी 26 मई से होगी शुरू

हरियाणा में गांव की सामान्य भूमि के पुनर्वितरण, बिक्री का मामला, 2002 के अपने फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने लिया वापस