अडाणी पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में उछलकर 4,645 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Adani Power
google free image

अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उछलकर 4,645.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उछलकर 4,645.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,307.92 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,902.01 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग, रामनवमी पर सात राज्यों में हुए दंगों की जांच हो

अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2021-22 में बढ़कर 4,911.58 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,269.98 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 31,686.47 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 में 28,149.68 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़