मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

By एकता | Nov 23, 2024

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं। उन्होंने जून में एक निजी समारोह में अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी की थी। दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2024 में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद से सोनाक्षी अपने रिश्ते को लेकर मुखर हो गयी हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक हफ्ते के अंदर जहीर को 'आई लव यू' बोल दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?


सोनाक्षी हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो व्हाट वीमेन वांट के लेटेस्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। बेबो ने सोना से पूछा कि क्या यह पहली नजर का प्यार था? इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया, 'मेरे लिए तो था। मेरे लिए था। दरअसल, हम आज भी ये कहानी एक दूसरे को बोलते हैं, क्योंकि मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही आई लव यू बोल दिया था।'

 

इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty को 11 साल पुराने मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत | Deets Inside


सोनाक्षी ने आगे बताया कि उन्हें एक क्लिक महसूस हुआ और उन्हें पता चल गया कि जहीर 'उनका व्यक्ति' है, यह तुरंत था। यह पहली बार था जब उसे इस तरह का कुछ अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, 'तो जाहिर तौर पर मैं ही वह थी जो इसमें उनकी तुलना में बहुत पहले शामिल हो गई थी। लेकिन लड़के को थोड़ा टाइम भी लगता है ना। और वह उन लड़कों में से एक है जो अपना टाइम लगाते हैं।'

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना