By रेनू तिवारी | Jun 09, 2025
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था।
पत्नी सोनम ने रची एक सुनियोजित साजिश
मेघालय हनीमून हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है जिसमें इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करते हुए नए खुलासे हुए हैं। राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला था।
राज कुशवाह है राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड
सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी के साथ कथित तौर पर रिश्ते में रहने वाले राज कुशवाह की पहचान राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में की गई है। विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद हत्या को अंजाम देने वाले तीन लोगों के रूप में सामने आए हैं। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।’’ इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा, ‘‘इंदौर के गोविंदनगर खारचा की निवासी सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली। उसे प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।’’ ‘वन स्टॉप सेंटर’ संकट में फंसी महिलाओं को सहायता प्रदान करता है।
सोनम के अलावा आनंद को भी मध्य प्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर रही है। सूत्रों का कहना है कि बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों में समन्वित छापेमारी चल रही है। सोनम रघुवंशी के लापता होने के अलर्ट के रूप में शुरू हुआ यह मामला तब तेजी से आगे बढ़ा जब मेघालय में उनके पति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। कुछ दिनों बाद, सोनम का पता लगाया गया और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उसे हिरासत में ले लिया गया। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने पहले पुष्टि की थी कि राजा की हत्या कथित तौर पर उसकी पत्नी द्वारा किराए पर लिए गए लोगों ने की थी। जबकि सोनम के आत्मसमर्पण करने की खबर थी, राजा के परिवार ने दावा किया कि वह डर के मारे उनके पास पहुंची और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
राज कुशवाह की कथित संलिप्तता
आनंद की गिरफ्तारी और राज कुशवाह की कथित संलिप्तता के सामने आने के बाद, जांचकर्ता अपराध के मकसद और समयरेखा की गहराई से जांच कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका, योजना कैसे बनाई गई और हनीमून के दौरान इस तरह के क्रूर कृत्य को किसने प्रेरित किया, ये ऐसे सवाल हैं जिनकी जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि साजिश मेघालय तक सीमित नहीं थी और अब वे राजा और सोनम के राज्यों से जुड़े संबंधों की जांच कर रहे हैं। सामने आ रहे विवरण से पता चलता है कि एक रोमांटिक पलायन की आड़ में विश्वासघात, हेरफेर और हत्या से जुड़ी एक बहुस्तरीय साजिश है। जैसे-जैसे मामला सामने आ रहा है, यह अपने भयावह विवरणों से देश को झकझोर रहा है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ होने की उम्मीद है।
मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह, सोनम के पिता ने किया दावा
वहीं, इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है।’’ फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबारी देवी सिंह ने दावा किया कि उनकी बेटी के खिलाफ मेघालय पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने सुपारी देकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी। इससे पहले शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। देवी सिंह ने कहा कि राज कुशवाह नाम का एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान से जुड़ा है और परसों तक वह उनके गोदाम पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा,‘‘कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है। मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है। मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे।’’ राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था। इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन करके सोनम के इस प्रदेश में होने की जानकारी दी।’’