कांग्रेस ने फिर जताई सोनिया गांधी में आस्था, पार्टी संसदीय दल की नेता चुनी गयीं

By नीरज कुमार दुबे | Jun 01, 2019

कांग्रेस संसदीय दल ने आज सोनिया गांधी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिया। संसद भवन में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों को वोट देने वाले 13 करोड़ मतदाताओं का हम आभार जताते हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में पार्टी के सफाये से राहुल ज्यादा नाराज

इससे पहले इस तरह की खबरें थीं कि तिरुवनंतपुरम से तीसरी बार सांसद चुने गये शशि थरूर को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है। पिछली लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता थे लेकिन इस बार वह चुनाव हार गये हैं। सोनिया गांधी लगातार पांचवीं बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनी गयी हैं। 

 

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद जब राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं ऐसे में सोनिया गांधी का संसदीय दल का नेतृत्व करने से पार्टी में नई जान आ सकती है। सोनिया गांधी का इस पद के लिए निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis