सिंगर Sonu Nigam ने संगीत समारोह में मंच पर पत्थर, बोतलें फेंके जाने की खबरों को खारिज किया

By रेनू तिवारी | Mar 26, 2025

नयी दिल्ली। पार्श्व गायक सोनू निगम, जिनका गाना ‘मेरे ढोलना 3.0’ हाल ही में वायरल हिट हुआ, ने हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उनके प्रदर्शन के दौरान हुई कथित पत्थरबाजी की घटना पर स्पष्टीकरण जारी किया है। गायक सोनू निगम ने डीटीयू में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में प्रस्तुति दी थी। ‘कल हो ना हो’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘सोनियो’ जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले सोनू निगम ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों की आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: Dhanashree Verma चाहती थीं Yuzvendra Chahal मुंबई चले जाएं? तलाक के पीछे की असली वजह सामने आई

 

सोनू ने अपने संगीत समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि किसी ने मंच पर ‘वेप’ फेंक दिया था, जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में कहा, “डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि मीडिया की कुछ खबरों में बताया जा रहा है।”

सोनू ने कहा, “स्टेज पर किसी ने वेप (ई-सिगरेट) फेंका था, जो शुभांकर के सीने पर लगा और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने कार्यक्रम रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया व उन्हें हिदायत दी कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ, तो कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ेगा।” उन्होंने मजाक में कहा कि मंच पर केवल एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड।

इसे भी पढ़ें: John Abraham ने Shah Rukh Khan को लेकर कर दिया बड़ा खुसाला, अपनी लाइफ से जुड़ी घटना को बताते हुए कर दिया जिक्र

 

सोनू निगम ने अपने कॉन्सर्ट से क्या सीखा

डीटीयू में अपने कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए, सोनू निगम ने ब्लैक-एंड-व्हाइट स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड सेट में स्टाइल की गई तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की, और लिखा, "डीटीयू में एक नया शब्द सीखा - पूकी!" जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि जब लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर एक प्रशंसक ने सोनू की ओर एक बन्नी हेयरबैंड फेंका, तो गायक ने इसे पहना और बाकी कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया। गायक ने इस इशारे से लोगों का दिल जीत लिया और बाद में, भीड़ ने उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें पूकी कहकर पुकारा।

 

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार