जमानत मिलने के तुरंत बाद असम पुलिस ने एक और मामले में जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By अंकित सिंह | Apr 25, 2022

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट मामले में सोमवार को एक अदालत ने उन्हें जमानत ले लिया था। जमानत मिलने के बाद असम पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया। असम पुलिस के मुताबिक जिग्नेश मेवानी को अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में फिर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया है कि कांग्रेस समर्थित से विधायक मेवानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। हालांकि जिग्नेश मेवानी को एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके ट्वीट से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी थी। लेकिन अब दूसरे मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने 19 अप्रैल को गुजरात के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया था। उनके एक ट्वीट को लेकर कोकराझार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोडसे को भगवान मानते हैं।’ विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर कोकराझार लाया गया था और कोकराझार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘(नरेंद्र) मोदी जी, आप विरोध के स्वर को सरकारी मशीनरी का उपयोग कर कुचलने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन सच को कभी कैद नहीं कर सकते।’’


प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव