सौरव गांगुली ने किया साफ, भारत की बजाय UAE में होगा T20 विश्वकप

By अंकित सिंह | Jun 28, 2021

इस साल भारत में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात को साफ कर दिया है कि अब टी20 विश्व कप भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में होगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा है। इससे पहले 28 मई को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप को लेकर निर्णय लेने के लिए 1 महीने का वक्त मांगा था जिसे दिया गया था। हालांकि, जिस तरह से भारत में इस वक्त कोरोना की स्थिति है, ऐसे में बीसीसीआई टी-20 विश्व कप को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। आपको यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भी यूएई में ही खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद ही टी-20 विश्व कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। यूएई के अलावा ओमान में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल की वजह से मैदान को तैयार करने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। शुरुआती मैचों का आयोजन यूएई में ही होगा।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?