राम मंदिर पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशवन ने दिया बयान, जानें क्या कहा

By Kusum | Jan 11, 2024

22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर लगभग पूरा देश उत्साह में है और रामभक्तों में जश्न का माहौल है। बता दें कि अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की गूंज विदेशों तक भी सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने भी राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


दरअसल, केशव महाराज ने कहा  है कि वह अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में दर्शन करने निश्चित तौर पर जाना चाहेंगे। 


 केश्व महाराज ने जताई अयोध्या जाने की इच्छा

बता दें कि, एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में केशव ने कहा कि मैं अयोध्या निश्चित तौर पर जाना चाहूंगा। वहां अगले हफ्ते प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। उस समय तो साउथ अफ्रीका का टी20 मैच चल रहा होगा। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मैं वहां मौजूद नहीं रह पाउंगा, लेकिन मैं अयोध्या जाना चाहता हूं। 


केशव महाराज जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनके आते ही राम सिया राम बचता है। जिसके पीछे का कारण उन्होंने हाल ही में बताया था। दरअसल, केशव ने बताया कि वह खुद इस गाने को बजाने को कहते हैं। 

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत