SA vs AUS Semifianl: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ पावरप्ले में शर्मनाक रिकॉर्ड

By Kusum | Nov 16, 2023

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान टेम्बा बावुमा का ये फैसला गलत साबित हुआ। अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। 


इसके साथ ही पावरप्ले में खतरनाक शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ध्वस्त हो गया। अफ्रीका ने जारी टूर्नामेंट में अपना न्यूनतम और वर्ल्ड कप का दूसरा लोएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया है। 


पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका की टीम की दो विकेट खोकर 18 रन ही बना सकी। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को पिच और मौसम का फायदा मिला। जिससे साउथ अफ्रीका का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम संभल नहीं सका और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। लगातार विकेट गिरने के बाद बारिश ने भी दस्तक दी। वर्ल्ड कप 2023 में एक पारी में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका की टीम ने 10 ओवर में 14 रन बनाते हुए 6 विकेट गंवाए। 


बता दें कि, वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका का ये दूसरा लोएस्ट स्कोर है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड के दो-दो विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश के कारण खेल रुकने तक दक्षिण अफ्रीका के 14 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटक लिए। बारिश आने से पहले हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर 10-10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। 

प्रमुख खबरें

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी

Kerala में क्रिसमस के पहले चार दिनों में 332.62 करोड़ रुपये की हुई शराब बिक्री