South Korea अदालत ने Samsung के प्रमुख ली जे योंग को वित्तीय अपराधों से बरी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

सियोल। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शेयर मूल्यों में हेरफेर करने और 2015 में सैमसंग की दो सहायक कंपनियों के विवादास्पद विलय के संबंध में धोखाधड़ी के आरोपी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के चेयरमैन ली जे योंग को बरी कर दिया है। योंग पर दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए विलय कराने का आरोप था। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सोमवार को जारी इस फैसले से सैमसंग के शीर्ष पदाधिकारी की कानूनी मुश्किलें कम हो सकती हैं। योंग को भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने का दोषी पाया गया था लेकिन सजा को माफ कर दिया गया था। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष सैमसंग सी एंड टी और चेइल इंडस्ट्रीज के बीच विलय को गैरकानूनी और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर ली के नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य को पर्याप्त रूप से साबित करने में विफल रहा।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Dehradun के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख

Kaushambi में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल