अयोध्या से साउथ कोरिया का गहरा नाता, राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साहित सियोल, निमंत्रण का इंतजार

By अंकित सिंह | Sep 13, 2023

भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने कहा है कि अगर भारत सरकार अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण जारी करती है तो उनके देश की उच्च स्तरीय भागीदारी संभव है। जे-बोक ने कहा कि अयोध्या हम दोनों के लिए ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। अयोध्या में राम मंदिर का बहुत महत्वपूर्ण उद्घाटन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल, उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व के लिए...केंद्र सरकार या यूपी सरकार को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir: रामजन्मभूमि की सुरक्षा होगी चुस्त, SSF के 280 जवान पहुंचे अयोध्या


इसके साथ ही कोरिया के राजदूत ने कहा कि अगर भारत सरकार राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण जारी करती है, तो हम उस पर (दक्षिण कोरियाई उच्च-स्तरीय भागीदारी) काम करेंगे। कथित तौर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 21-24 जनवरी, 2024 के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ संतों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उद्घाटन निश्चित रूप से जनवरी, 2024 के तीसरे सप्ताह में होगा। उद्घाटन की तैयारी (पूजा) 14 जनवरी को शुरू होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्टि के बाद उद्घाटन की तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Mahant Avaidyanath Death Anniversary: सामाजिक समरसता के अग्रदूत व श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता थे महंत अवैद्यनाथ


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले कई बैठकें कर रहा है। इसी बीच कारसेवकपुरम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हई है। इस बैठक में रामलला के पूजन अर्चना के कार्यक्रम को लेकर कई अहम सुझाव देखने को मिले है। इन सुझावों पर अब तक मुहर नहीं लगी है। मगर ये सुझाव वैष्णव संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार ही सामने आई है। गौरतलब है कि नवनिर्मित राममंदिर में भगवान रामलला को विराजमान करने का मुहूर्त तय हो चुका है। माना जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगी और इस दौरान विधि विधान के साथ कई अनुष्ठान किए जाएंगे। उनके विराजमान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पहली आरती उतारेंगे। इस दौरान कई साधु संत और अतिथि मौजूद होंगे।

प्रमुख खबरें

जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स जारी, भारी रेडैक्शन और गायब दस्तावेजों पर विवाद

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत