दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दिया बातचीत का प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ सीमा पर पसरे तनाव को कम करने और साल 1950 के युद्ध में अलग हुए परिवारों को एक-दूसरे से मिलाने के लिए बातचीत का प्रस्ताव दिया है। सोल द्वारा दिया गया यह दो दौर की बातचीत का प्रस्ताव इस बात का संकेत है कि दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे-इन उत्तर कोरिया द्वारा इस महीने किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद भी प्योंगयांग के साथ अपने रिश्ते में सुधार लाना चाहते हैं।

 

रक्षा मंत्री ने सोमवार को बताया कि सीमा पर शत्रुतापूर्ण गतिविधि खत्म करने के तरीके तलाशने के लिए वह सीमाई गांव पनमुंजम में शुक्रवार को वार्ता का प्रस्ताव दे रहे हैं। सोल के रेड क्रॉस ने बताया कि वह सीमा पर स्थित गांव में एक अगस्त को दोनों देशों के परिवारों को मिलाने के लिए चर्चा की खातिर अलग बातचीत चाहता है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने दक्षिण कोरिया की इस पहल पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश