By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2026
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग रविवार को चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ताइवान को लेकर चीन और जापान के बीच बढ़े तनाव के बाद चीन दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को और गहरा करने का इच्छुक है। ताइवान एक स्वशासित द्वीप है।
चीन इसे अपना संप्रभु क्षेत्र बताकर इस पर दावा करता है। जून में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ली जे म्युंग की यह चीन की पहली यात्रा है। इस दौरान ली अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। यह सिर्फ दो महीनों में उनकी दूसरी बैठक होगी।
चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने नवंबर में कहा था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उनके देश की सेना भी इसमें शामिल हो सकती है।