Southern Railway 2030 तक चेन्नई, कोयंबटूर और कोच्चि में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा: Vaishnaw

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2025

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि दक्षिणी रेलवे 2030 तक चेन्नई और कोयंबटूर (तमिलनाडु) तथा एर्नाकुलम (कोच्चि, केरल) में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा, ताकि बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सके।

उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिएचेन्नई, कोयंबटूर और एर्नाकुलम (कोच्चि) समेत दक्षिणी रेलवे के प्रमुख केंद्रों के कोचिंग टर्मिनलों के लिए समग्र उन्नयन की घोषणा की।

क्षिण रेलवे ने मंत्री के हवाले से कहा, “हम विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनल्स का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्रीय और संचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं ताकि बढ़ती जरूरतोंको पूरा किया जा सके और भीड़-भाड़ को कम किया जा सके। यह कदम हमारे रेलवे नेटवर्क को उन्नत बनाएगा और देशभर में कनेक्टिविटी को सुधारने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat