By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024
‘सोयूज’ अंतरिक्ष यान ने दो रूसी और एक अमेरिकी यात्री को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी। कजाकिस्तान के बैकोनूर स्थित रूस के अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से एक विशाल रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष कैप्सूल को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजकर 23 मिनट पररवाना किया गया।
मिशन कमांडर रूस के एलेक्सी ओविचिनिन हैं तथा चालक दल में उनके हमवतन इवान वैगनर और अमेरिकी डोनाल्ड पेटिट शामिल हैं। अंतरिक्ष कैप्सूल को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजकर 23 मिनट पररवाना किया गया।